इनसाइड माइक्रोमीटर ( Inside Micrometer )
परिचय ( Introduction ) - अंदरूनी मापों को मापने के लिए इनसाइड माइक्रोमोटर का प्रयोग किया जाता है । इससे .001 " या .01 मि.मी. की सूक्ष्मता में माप ली जा सकती है । इसका प्रयोग किसी होल hole , स्लॉट slot , बोर bore आदि की अंदरूनी मापों internal measurements को मापने व चैक करने के लिए किया जाता है ।
बनावट ( Construction ) -किसी आन्तरिक माइक्रोमीटर ( Inside Micrometer )में निम्नलिखित पार्ट्स होते है ।
01.माइक्रोमीटर शीर्ष ( Micrometer head ) : इसमें खोल , . स्लीव ( Sleeve ) ,थिम्वल( Thimble ) , तथा स्पेसिंग कॉलर ( Spacing Collar )प्रसार छड़( Extension Rod ) के लिए लॉकिंग स्कू( Lock Screw ) होते है ।
02. प्रसार छड़ ( Extension rod ) : यह माइक्रोमीटर शीर्ष के वैरल Barrel में बने छिद्र में फिट किया जाता है । यह एक अलग मापन सतह प्रदान करता है । यह कई विभिन्न साइजों में उपलब्ध है ।
03. लॉकिंग स्क्रू ( Locking screw ) : प्रसार छड़ों को लॉक करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है ।
04. हेण्डिल ( Handle ) : यह माइक्रोमीटर हैड के चूडीदार छिद्र में लगाया जाता है । गहरे छिद्रों को मापते समय इसका प्रयोग एसेम्बली को पकड़ने के लिए किया जाता है । 05.आन्तरण कॉलर ( Spacing collar ) : इसका प्रयोग प्रसार छड़ों में जोड़ कर अतिरिक्त लम्बाई प्राप्त करने हेतु किया जाता है । यह विभिन्न साइजों में उपलब्ध होता है ।
मीट्रिक पद्धति में रीडिंग लेना ( Reading in Metric System )
मीट्रिक पद्धति में इनसाइड माइक्रोमीटर है प्राय : दो सेट प्रयोग में लाये जाते हैं । पहला सेट25 से 50मि.मी. वाला और दूसरा 50 से 150 मि.मी. वाला होता है । 25 से 50 मि.मी. सेट वाले इनसाइड माइक्रामीटर ( Inside Micrometer )की स्लीव ( Sleeve /Barrel )पर 5 मि.मी. के निशान बने होते हैं । इसके साथ 5 मि.मी. का एक स्पेसिंग कॉलर SPACING COLLAR, 10 मि.मी. और 20 मि.मी की दो एक्सटेंशन रॉडे( Extension rod ) और एक हैंडल ( Handle ) आता है । इससे की से कम 25 मि.मी. रीडिंग ली जा सकती है । थिम्बल ( Thimble )को खोलकर 30 मि.मी. तक , स्पेसिंग कॉलर लगाकर 35 मि.में तक और एक्सटेंशन रॉड( Extension rod ) लगाकर 40 से 50 मि.मी. तक रीडिंग ली जा सकती है ।
50 से 150 मि.मी. वाले सेट set की स्लीव पर 13 मि.मी ( Inside Micrometer ) तक निशान बने होते हैं । इसके साथ 12 मि.मी. का स्पेसिंग कॉलर SPACING COLLAR, 25 मि.मी. , 50 मि.मी. और 75 मि.मी. की तीन एक्सटेंशन रॉडें( Extension rod ) और एक हैंडल ( Handle ) आता है । इससे कम से कम 50 मि.मी. रीडिंग ली जा सकती है । थिम्बल को खोलकर 63 मि.मी. तक , स्पेसिंग कॉलर SPACING COLLAR लगाकर 75 मि.मी. तक और ( Extension rod ) लगाकर 100 , 125 और 150 मि.मी. तक रीडिंग ली जा सकती है ।
रीडिंग लेते समय निम्नलिखित मान अवश्य ध्यान में रखने चाहिएं
1 मेन डिवीजन = 1 मि.मी.
1 सब डिवीजन = 5 मि.मी.
1 थिम्बल डिवीजन - 01 मि.मी.
उदाहरण- मान लिया इनसाइड माइक्रोमीटर से 36.68 मि.मी. रीडिंग लेनी है तो निम्नलिखित विधि अपनायेंगे
25.00 मि.मी ....... 25 से 50 मि.मी. सेट की जीरो रीडिंग
10.00 मि.मी ....... 10 मि.मी. की एक्सटेंशन रॉड
1.00 मि.मी ....... 1 मेन डिवीजन ( 1 x 1 मि.मी. )
0.50 मि.मी .......। सब डिवीजन ( 1 x .5 मि.मी. )
0.18 मि . मी ....... 18 थिम्बल डिवीजन ( 18,01 मि.मी. )
36.68 मि.मी. कुल रीडिंग
इनसाइड माइक्रोमीटर की शुद्धता चैक करना ( Checking Accuracy of Inside Micrometer ) –
इनसाइड माइक्रोमीटर Inside Micrometer ) –की शुद्धता Accuracy चैकCheck करने के लिए उसे किसी निश्चित रीडिंग certain reading तक खोलकर opening आउट साइड माइक्रोमीटर out-side micrometer से चैकcheck कर लेना चाहिए । यदि दोनों माइक्रोमीटरों micrometer की रीडिंग reading एक हो तो समझना चाहिए कि इनसाइट माइक्रोमीटर Insight Micrometer ठीक है ।
आउट साइड माइक्रोमीटर के रचनात्मक लक्षण ( Constructional features of outside micrometer )
माइक्रोमीटर को खोलनेसे पहलेतथा सफाई या एडजस्टमेंट करने से पहले यह आवश्यक है कि उसके विभिन्न पार्ट क्या क्या कार्यों करते है इस बातकी पूरी जानकारी होना बहुत आवश्यक होता है ।
रैचट स्टाप ( Ratchet stop ) - यह माइक्रोमीटर micro matterपर फिट किया हुआ एक डिवाइस device है जो मापते समय माइक्रोमीटर micrometre के मापने वाले फेसोके बीच समान दवाव हो यह सुनिश्चित करता हैं ।रैचट स्टाप कुछ प्रेशर लगने के बाद स्लिप , करने लगेगा जिसके कारण स्पिण्डल पर अधिक दवाव नहीं लगेगा और आगे बढ़ने से रूक जाएगा ।क्योंकि हर व्यक्ति की उपयोग करने कीशक्ति अलग-अलग होती है जिसके कारण हो सकता है कीमाइक्रोमीटर की चूड़ीया या फेस खराब हो जाए इसको बचाने के लिए हम(Ratchetstop)उपयोग करते हैं। यह माइक्रोमीटर के थिम्बल पर लगा रहता है तथा जोड़ते समय यह स्पिण्डल से जुड़ा होता हैं । रैचट स्टाप को फिक्स करने तथा अलग - अलग करने के लिए माइक्रोमीटर के साथ एक स्पेशल स्पेनर की व्यवस्था रहती हैं ।
थिम्बल ( Thimble )- थिम्वल खोखला व टेपर होता है जो SPINDLE पर फिट टेपर नोज को मेच करता हुआ फिट किया जाता है ।
स्पिण्डल ( Spindle )- स्पिण्डलका एक सिरा माप लेने वाली फेस होती हैं । स्पिण्डल के दूसरे सिरे पर THREADबनी होती है तथा इस पर टेपर नोज फिट रहता हैं ।
THREAD TAPER NOSE - एक्सियल एलाइंमेंट axial alignment के लिए टेपर नोज वहुत शुद्धता से फिनिश finished किया जाता हैं तथा जीरों zero एरर error के एडजस्टमेंट adjustment के समय थिम्ब्ल thimble को किसी भी स्थान पर स्थित होने में मदद करता हैं
स्पिलट - इंटर्नल थ्रेड internal thread जो बेरल का एक भाग होता है इस पर टेपर एक्सटर्नल चूड़ी होती हैं ।इसमें स्पिण्डल फिट होता है ।इस पर एक टेपर थ्रेड का नट फिट रहता हैं ।इस नट को टाइट एवं ढीला करने से स्पिलट-इंटर्नलथ्रेड split-internal thread खुलती या बंद होती हैं जिससे मेचिंग thread का वीयर एडजस्टमेंट होता हैं । इस उद्देश्य के लिए स्पेशल स्पेनर की व्यवस्था रहती हैं ।
लॉकिंग डिवाइस- स्पिण्डल पर दिये गये लॉकिंग डिवाइस माप लेने के बाद स्पिण्डल के मूवमेंट को रोकने के लिए होता हैं ।
माइक्रोमीटर को dismantilng करते समय पूर्व में किये जाने वाले उपाय ( Precautions while dismantilng micrometers )
01.मापने वाले फेस को नंगे हाथों से स्पर्श करने से बचना चहिए क्योंकि इसके कारण जंग लग सकता हैं
02.अलग - अलग करते समय तथा जोड़ते समय माइक्रोमीटर के सभी भागों को धूल से बचना चाहिए । 03.माइक्रोमीटरकेभागों को साफ करने के लिए कार्वन टेट्राक्लोराइड tetrachloride का उपयोग करें ।
04.सभी भागों को जोड़ते समय पतले तेल की कुछ बुंदे लगाये ।
05.पार्ट को रखने के लिए मेटल की सरफेस का उपयोग न करें एक इनामेल्ड ट्रे enamelled tray को प्राथमिकता दें ।
06.जोड़ने के बाद माइक्रोमीटर को रखते समय पतले तेल की परत thin layer of oil चढ़ाएं । बार बार अलग - अलग करने तथा जोड़ने से बचना चाहिए।