डेप्थ माइक्रोमीटर ( Depth Micrometer )
प्रयोग -किसी ब्लाइंडblind होल hole , स्लॉट slot, , स्टेप step आदि की गहराई मापने और चैक check करने के लिए डेप्थ माइक्रोमीटर( Depth Micrometer ) का प्रयोग किया जाता है । इसको माइक्रोमीटर डेप्थ गेज( Depth Micrometer gauge) भी कहते हैं । इससे .001 " या .01 मि.मी. की सूक्ष्मता में रीडिंग लो जा सकती है ।
बनावट ( Constructions ) - इसकी बनावट में
1. बेस /स्टाक ( Base and stock)
2. स्लीव ( Sleeve )
3. थिम्बल ( Thimble )
4. डेप्थ रॉड ( Depth Rod )
5. रैचेट ( Rarchet ) & कैप ( Cap )
6. लॉक रिंग ( Lock Ring )
संरचनात्मक ( Constructional )- गहराई माइक्रोमीटर में एक स्टाकstock होता है जिस पर एक अशांकित ( graduated ) स्लीव ( Sleeve )लगी होती है । स्लीव ( Sleeve )का दूसरा हिस्सा चूड़ीदार ( threaded ) होता है जो एक थिम्वल ( thimbal ) से कनेक्ट होता है थिम्वल ( thimbal ) में 0.5mm अन्तराल वाली आन्तरिक चूडियो (inner threaded ) होती है जो ठीक उसी पिच एंव रूप मे बनी होती है । जिस प्रकार की स्लीव ( Sleeve ) पर बनी होती है यह पर थिम्वल ( thimbal threaded ) स्लीव ( Sleeve ) से मिलकर उस पर चलती है । थिम्वल thimbal का दूसरे सिरे चूडीदार threaded होता है इस पर एक कैप cap लगा होता है जो की रैचेट ( Rarchet ) की तरह ही होता है इस पर नर्लिंग की होती है जिसके द्वरा हम इसे आसानी से पकड़ सके व घुमा सके ।
इसके साथ प्रसार छड़ों ( extension rods ) का एक सेट भी दिया जाता है | प्रसार छड़ों ( extension rods ) पर मापा जाने वाला परास ( range ) अंकित रहता है –
जैसे – 0 से 25 मि.मी , 25 से 50 मि.मी , 50 से 75 मि.मी, आदि ।
साइज ( Size ) - डेप्थ माइक्रोमीटर सेट में पाये जाते हैं । मीट्रिक डेप्थ माइक्रोमीटर प्रायः 0 से 150 मि.मी. सेट वाला प्रयोग में लाया जाता है । इसमें 6 प्रसार छड़ों ( extension rods ) होती हैं जिनका साइज 0 से 25 , 25 से 50 , 50 से 75.75 से 100 , 100 से 125 , और 125 से 150 मि.मी. होता हैं ।
इन प्रसार छड़ों ( extension rods ) को थिम्बल और खोल ( sleeve ) के बीच लगा दिया जाता है । प्रसार छड़ो में कॉलरदार शीर्ष ( collar head ) होता है को छड़ को मजबूती से पकड़ने में सहायक होता है ।
स्टॉक - स्टॉक की फलक तथा छड़ों panels and rods को कठोरीकृत hardened , टेम्परित tempered किया जाता है । स्टॉक stock के मापन फलक measurement panel को मशीन द्वारा पूर्णतः चपटा flattened by the machine बना लिया जाता है । प्रसार छड़ो को निकाल removed कर मापी जाने वाली गहराई according to the depth measured के अनुसार दूसरी छड़ लगाई जा सकती है ।
अंशाकंन ( graduation ) तथा अल्पतमांक ( least count )- नलिका ( sleeve ) पर एक 25mm लम्बी डाटम- रेखा datum-line चिन्हित marked होती है । यह 25 वरावर भागों में विभाजित divided into 25 Varavar parts होती है तथा उस पर अंश ( graduat ) बने होते हैं । इसका प्रत्येक भाग एक मिलीमीटर one millimeter होता है । प्रत्येक पांचवी रेखा fifth line थोड़ी लंवी खींची जाती है और संख्यांकित numbered. की जाती है । एक mm को प्रदर्शित करने वाली रेखा को पुनः दो समान भागों two equal parts में बांटा जाता है । इस प्रकार प्रत्येक उप - भाग ( sub division ) 0.5 mm को व्यक्त करते हैं ।
वाह्य माइक्रोमीटर external micrometers की अपेक्षा इसमें अंश ( graduation ) विपरित दिशा opposite direction मे बने होत है । खोल के शून्य अंश (Zero graduation ) ऊपर थिम्वल thimbalके पास तथा 25mm का अंश स्टॉक stock के पास अंकित होते हैं । थिम्बल का बेवलित ( bevel ) कोर भी अंशंकित ( graduation ) होता है | पूरी परिधि 50 वरावर हिस्सों में विभाजित होती है । प्रत्येक पांचवां हिस्सा थोड़ा लम्बा तथा संख्या द्वारा अंकित होता है । संख्यायें विपरीत दिशा opposite direction में 0 , 5,10,15,20 , 25,30 , 35,45 तथा 50 ( 0 ) अंकित रहती है ।
मीट्रिक पद्धति से रीडिंग लेना ( Reading in Metric System ) - मीट्रिक डेप्थ माइक्रोमीटर Metric Depth Micrometer प्रायः 0 से 150 मि.मी. सेट set वाला प्रयोग में लाया जाता है इसमें 25 मि.मी. रेंज Range की 6 डेप्थ रॉडे Dapth rods आती हैं । यदि से 25 मि.मी. के बीच में रीडिंग लेनी हो तो 0 से 25 मि.मी. साइज Size वाली डेप्थ रॉड Depth Rode माइक्रोमीटर Micrometer में फिट fit करके रीडिंग reading लेते हैं । यदि रीडिंग 25 से 50 मि.मी. के बीच में लेनी है तो 25 से 50 मि.मी. की डेप्थ रॉड Dapth rods माइक्रोमीटर में फिट करके रीडिंग reading लेते हैं । अत : रीडिंग reading लेने के लिए सही डेप्थ रॉड Dapth rods का चयन करना आवश्यक होता है । मीट्रिक डेप्थ माइक्रोमीटर Metric Depth Micrometer से रीडिंग पड़ना -
1 मेन डिवीजन Main Division = 1 मि.मी. mm
1 सब डिवीजन = 5 मि.मी.
1 थिम्बल डिवीजन - 01 मि.मी.
उदाहरण - मान लिया डेप्थ माइक्रोमीटर से 17.45 मि.मी. रीडिंग लेनी है तो निम्नलिखित विधि अपनायेंगे 0.00 मि.मी .... 0 से 25 मि.मी. डेप्थ रॉड की जीरो रीडिंग । 17.00 मि.मी ....... 17 मेन डिवीजन ( 20 x 1 मि.मी. ) STOCK 1 मि.मी.
डेप्थ माइक्रोमीटर की शुद्धता चैक करना ( Checking Accuracy of Depth Micrometer )
कार्य को प्रारंभ करने से पहले डेप्थ माइक्रोमीटर की शून्य त्रुटि अवश्य चैक कर लेनी चाहिए । शून्य त्रुटि चैक करने के लिए 0 से 25 मि.मी. की डेप्थ रॉड को माइक्रोमीटर के साथ फिट करने के बाद माइक्रोमीटर के हैड को सरफेस पर रख देना चाहिए और थिम्बल को धुमाना चाहिए । जब डेप्थ रॉड सरफेस के साथ स्पर्श करेगी तो थिम्बल का घूमना बंद हो जाएगा । इसके बाद देखना चाहिए कि थिम्बल का जीरो स्लीव की डेटम लाइन की सीध में है कि नहीं । यदि थिम्बल का जीरो डेटम लाइन की सीध में है तो समझना चाहिए कि डेप्थ माइक्रोमीटर में शून्य त्रुटि नहीं है । यदि थिम्बल का जीरो डेटम लाइन के आगे यापीछे आय तो समझ लेना चाहिएकीया को प्रयोग में लाना चाहिए त्रुटि है।इसत्रुटिको दूर करने के बाद ही माइक्रोमीटर का उपयोग करना चाहिए।