केलिपर्स ( Calipers )
परिचय ( Introduction ) - केलिपर्स (Calipers एक अप्रत्यक्ष मापी औजार( Indirect Measuring Tool ) है ।
इसका प्रयोग स्टील रूल (Steel rule )की सहायता से किसी जॉब( job)की लंबाई , चौड़ाई , मोटाई और व्यास (length, width, thickness and diameter) आदि की माप( measure )लेने के लिए किया जाता है ।एक प्रकार से यह माप को ट्रांसफ़र (transfer )करने का कार्य करता हैमेटीरियल ( Material ) - केलिपर्स (calipers )प्रायः हाई कार्बन स्टील (high carbon steel)या माइल्ड स्टील mild steel से बनाये जाते है । हाई कार्बन स्टील( high carbon steel )वाले केलिपर्स (calipers )के माप लेने वाले सिरों ( Gauging Points ) को हार्ड और टेम्पर कर दिया जाता है। और माइल्ड स्टील (mild steel )वाले केलिपर्स (calipers) को केस हार्ड( case hard )कर दिया जाता है ।
साइज ( Size )-केलिपर्स( Calipers का साइज( size) उसकी पिवॅट पिन (pivot pin )या रिवेंट (rivet )के सेंटर से गेजिंग प्वाइंट (gauging point )तक की दूरी से लिया जाता है ।
Caliper ज्वाइंट के प्रकार ( Types of Joint ) - ज्वाइंट के अनुसार केलिपर्स (Calipers)निम्नलिखित प्रकार के होते हैं
1.फर्म ज्वाइंट केलिपर्स ( Firm Joint Calipers ) -
\इस प्रकार के केलिपर्स (Calipers) की दोनों टांगों को एक रिवेंट (revant) और वॉशर (washer) के द्वारा जोड़ा जाता है । इस प्रकार के केलिपर्स (Calipers )का प्रयोग दूसरे प्रकार के केलिपर्स (Calipers )की अपेक्षा कम किया जाता है ।
2. स्प्रिंग ज्वाइंट केलिपर्स ( Spring Joint Calipers ) -
इस प्रकार के केलिपर्स (Calipers )की दोनों टांगों (legs) को एक चपटे स्प्रिंग( flat spring )और एक धुरी (Pivot) के द्वारा जोड़ा जाता है । इसको खोलने या बंद करने के लिए स्कू और नट( nut )का प्रयोग किया जाता है । इस प्रकार के केलिपर्स वर्कशाप (workshop) में अधिकतर प्रयोग में लाये जाते हैं क्योंकि इनसे अधिक शुद्धता (greater accuracy )में माप( measure)ली जा सकती है ।
प्रकार ( Types )
केलिपर्स (Calipers) प्राय : निम्नलिखित प्रकार के होते हैं
1. आउटसाइड केलिपर्स ( Outside Calipers ) -
इस प्रकार के केलिपर्स (Calipers) में इनकी दोनों टांगे ( legs)अंदर की ओर अर्धगोलाकार आकार( circular shape में मुड़ी होती हैं । इनका अधिकतर प्रयोग किसी जॉब (job)की बाहरी माप (external measurements) लेने के लिए होता है जैसे किसी गोल जॉब (round job) के बाहरी व्यास (outer diameter )की माप लेना और किसी चपटे जॉब (flat job) की लंबाई , चौड़ाई और मोटाई (thickness )की माप लेना आदि । इससे रीड़िग (readings )लेने के लिए (steel) रूल की सहायता की आवश्यकता होती है । इसका साईज रिवट या कील के सैन्टर ( Centre ) से वर्किंग प्वाइंट तक मापा जाता है । यह 150 मि.मी. , 200 मि.मी. और 300 मि.मी. के साइजों में उपलब्ध होते हैं ।
बनावट के अनुसार ये दो प्रकार के होते हैं
1. फर्म ज्वाइंट ( Fim Joint )
2. स्प्रिंग टाईप ( Spring Type )
2. इनसाइड कैलिपर्स ( Inside Calipers ) -
इस प्रकार के केलिपर्स (Calipers) इनकी दोनों टांगे (legs )प्वांइट (point )से बाहर की ओर मुड़ी होती हैं । इनका अधिकतर प्रयोग अंदरूनी माप(internal measurements )लेने के लिए किया जाता है जैसे किसी जॉब (job)के सुराख (grooves) के अंदर के व्यास (diameter) की माप लेना और किसी जॉबjob) में खांचे (grooves )की चौड़ई की माप लेना आदि । इसमें रीडिंग (readings)लेने के लिए स्टील रूल की सहायता की आवश्यकता होती हैं । इसमें माप को स्टील रूल पर ट्रांसफ़र किया जाता है
3. जैनी केलिपर्स ( Jenny Calipers ) –
यहाँ एक marking टूल है इस प्रकार के केलिपर्स की एक टांग सीधी होती है जिसका सिरा तेज धार वाला ( Pointed ) होता है और दूसरी टांग प्वाइंट से अंदर की और मुड़ी होती है । इसको आडलेग ( Odd leg ) और हफिरोडाइट केलिपर्स ( Hermaphrodite Calipers) के नाम से भी जाना जाता है । इसका अधिकतर प्रयोग किसी जॉबjob के फिनिश किये हुए सिरे से समानान्तर रेखायें खींचने के लिए व किसी गोल जॉब (round job )का केंद्र (center )ज्ञात करने के लिए भी किया जाता है ।साधारण मुड़ी हुई टॉग (legs )वाले जैसी जैनी केलिपर( Jenny Calipers) का प्रयोग जॉब (job)के अन्दरुनी सिरे( internal side )के माप लेने में और समानान्तर लाइनों की मार्किग करने में उपयोग किया जाता है जबकि हील टाइप वाले जैनौ केलिपर (Jenny Calipers) के प्रयोग जॉब (job)के बाहरी सिरे व (job) पर समानान्तर लाइनों की मार्किंग करने के लिए उपयोग किया जाता है ।ये 150,200,और 300,मि.मी.size में मिलते है
सावधानियां ( Precautions )
01. केलिपर्स (Calipers )का प्रयोग जॉब (job )के साइज( size )के अनुसार चयन करना चाहिए ।
02. कभी भी घूमते हुए कार्य (job) जेसे लेथ मशीन पर लगे (job) पर केलिपर्स का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।
03. केलिपर्स (Calipers )के गेजिंग प्वाइंटों( gauging points )को साफ - सुथरा और तेज धार वाला रखना चाहिए ।
04.समय - समय पर आवश्यकतानुसार केलिपर्स( Calipers )पर तेल या ग्रीस लगाते रहना चाहिए ।जिसे जंग अदि न लगे
05. बिना कार्य के केलिपर्स को खोलना या बंद नहीं करना चाहिए ।
06.केलिपर्स को समायोजित करते समय इसके गेजिंग प्वाइंटो को जॉब को हार्ड सतहों पर ठोंकना नहीं चाहिए ।
07.फर्म ज्वाइंट (firm joint )केलिपर्स( Calipers) की रिवॅट (rivet) ठीक तरह से कसी (tight )होनी चाहिए । यदि वह अधिक कसी हुई या अधिक ढीली होगी तो सही माप नहीं ली जा सकती है ।