रूल - स्टील रूल|Rule-Steel Rule in hindi

sushil
0

 रूल ( Rule)

यह लकड़ी या धातु का बना हुआ मेजरिंग टूल होता है इसके एक और इंच के निशान बने होते हैं

या सर्वाधिक उपयोग किए जाने वाला औजार है इसे स्केल भी कहते हैं परंतु स्केल का उपयोग सर्वाधिक इंजीनियरिंग ड्राइंग बनाने में किया जाता है जिसके द्वारा शुद्ध माप  नहीं ली  जा सकती इसके विपरीत रूल शुद्ध माप लेने के लिए उपयोग में लाए जाते हैं रूल जिस पदार्थ का बना होता है उसे उसी पदार्थ के नाम से जाना जाता है जैसे लकड़ी के बने हुए रूल  को wooden rule  कहते हैं और brass से बने  रूल को brass ruleरहते हैं



रूल और स्केल के बीच अंतर 


रूल और स्केल देखने में तो लगभग एक जैसे हैं पर उनके माप में अन्तर है । रूल के ऊपर जो माप के चिन्ह अंकित रहते  हैं वे पूरे माप के होते हैं जबकि स्केल के ऊपर आनुपातिक माप होता है । जैसे सेंटीमीटर = 15 सेंटीमीटर अर्थात् हमने 2 सेंटीमीटर माप को 15 सेंटीमीटर मानना है । रूल का उपयोग कार्यशाला में जॉब (job) मापने और जांचने के लिए किया जाता है जबकि स्केल का उपयोग ड्राइंग और रेखाचित्र बनाने के लिए किया जाता है।

 

स्टील रूल ( Steel Rule)

 परिचय( Introduction) - स्टील रूल एक प्रकार का उपकरण measuring instruments है जिसका प्रयोग कार्यशाला में किसी जॉब job की मापों की माप लेने या माप को चैक (check) करने के लिये किया जाता है । इस पर इंच और सेंटीमीटर के निशान बने होते हैं । प्रत्येक इंच 1/2 , 1/4 , 1/8 , 1/16 , 1/64 बराबर भागों में विभक्त किया रहता है और प्रत्येक सेंटीमीटर को 1 मि.मी. , 1/2 मि.मी. में विभक्त किया रहता हैं ।

अल्पतमांक least count of steel rule-

स्टैण्डर्ड स्टील रूल ( Standard Steel Rule )का लिस्ट काउंट 0.5m.m होता है. 

 मेटीरियल( Material) - स्टील रूल (Steel Rule) प्रायः स्प्रिंग स्टील( spring steel and stainless steel )और स्टेनलेस स्टील( stainless steel )के बनाये जाते हैं । इसके अतिरिक्त हाई कार्बन स्टील( high carbon steel) के भी स्टील रूल (Steel Rule )पाये जाते हैं ।

 साइज ( Size ) - स्टील रूल (Steel Rule का साइज (Size )उसकी लंबाई और उस पर अंकित इंच (inches) या सेंटीमीटर( centimeters )के निशानों के अनुसार बनाया जाता है , जैसे 6 इंच , 12 इंच और 15 से.मी. , 30 से.मी. आदि ।

  स्टील रूल (Steel Rule)प्रकार ( Types ) 

 कार्यशाला (workshop) में मुखयत निम्नलिखित प्रकार के स्टील रूल (Steel Rule) प्रयोग में लाये जाते हैं

01.स्टैण्डर्ड स्टील रूल ( Standard Steel Rule ) 

 यह एक प्रकार का साधारण स्टील रूल (simple steel rule है जिसका अधिकतम प्रयोग कार्यशाला (workshop )में किया जाता है । इस पर इंच (inch) और सेंटीमीटर (centimeter) में निशान (marks) अंकित रहते हैं । इस स्टील रूल द्वारा कम से कम 1/64 " या 1/2 मि.मी. तक माप ली जा सकती हैं । इसलिए यह स्टील रूल साधारण कार्यों के लिए बहुत ही उपयोगी है । ये प्रायः 6 इंच से 48 इंच और 15 से.मी. से 120 से.मी. तक पाये जाते हैं परन्तु 6 " से 12 " और 15 से.मी. से 30 से.मी. साइज Size वाले स्टील रूल का अधिकतम प्रयोग होता है ।


02.फ्लेक्सीबल स्टील रूल ( Flexible Steel Rule ) -

 इस प्रकार का स्टील रूल (Steel Rule देखने में स्टैण्डर्ड स्टील रूल ( Standard Steel Rule ) की तरह होता है । इसको स्प्रिंग स्टील( spring steel) की पतली पत्ती से बनाया जाता है इसलिए इसमें लचकपन अधिक होती है । इसका अधिकतर प्रयोग वक्राकार आकृति ( Curved Shape ) वाले कार्यों की माप लेने के लिए किया जाता है । ये प्राय : 6 inch या 15 से.मी. लंबाई में पाये जाते हैं । परंतु जरुरत के अनुसार इससे अधिक लंबाई वाले फ्लेक्सीबल स्टील रूल( Flexible Steel Rule )  भी पाये जाते हैं । 



03.नैरो रूल ( Narrow Rule ) -

 इस प्रकार के स्टील रूल की चौड़ाई मानक स्टील रूल से कम है।  इसकी चौड़ाई आमतौर पर 5 मि.मी रहती है।   इनका  ज्यादातर उपयोग कम चौड़ी नाली ( Groove ) या खांचे की मापें लेने के लिए किया  जाता है।  नैरो रूल ( Narrow Rule ) आम तौर पर 12 "या 30 सेमी लंबाई में पाए जाते हैं।

04.हुक रूल (Hook Rule )  -

 इस प्रकार के स्टील रूल (Rule ) में हुक Hook लगा  होता है। इसलिए इसे हुक रूल (Hook Rule )  कहते है।इसमें  हुक लगे होने के कारण इसके द्वारा किसी भी सुराख या पाइप के अंदर के किनारों से आसानी से माप ली जाती है । यहाँ हुक Hook किनारे पर फँस जाता है और हम आसानी से माप ले लेते  है ।इनका प्रयोग इनसाइड केलिपर और डिवाइडर पर साइज को सैट करने के लिए भी किया जाता है । ये मुख्यतः 12 या 30 से.मी. लंबाई में पाये जाते हैं ।



05. श्रिंक रूल ( Shrink Rule ) -

 इस प्रकार का स्टील रूल एक मानक रूल की तरह है। एकमात्र अंतर यह है कि इसके इंच के निशान मानक इंच से कुछ बड़े होते हैं। ये निशान कार्य के अनुसार 1 / 10 " से 7/16 " तक प्रति फुट बड़े रखे जाते हैं । इस प्रकार के रूल का अधिकतर प्रयोग पैटर्न मेकर के द्वारा किया जाता है । पैटर्न मेकर जो सांचा ( Mould ) बनाता है उसमें पिघली हुई धातु जब भरी जाती है तो वह लाल गर्म होती है । सांचे में भरने के बाद जब धातु ठंडी होती है तो वह कुछ सिकुड़ जाती है । इस प्रकार जब पैटर्न कुछ बड़े साइज का बनेगा तो वह सांचे को भी उतने ही बड़े साइज का बनायेगा और धातु का पुर्जा बनने के बाद जब ठंडा होकर सिकुड़ेगा तो लगभग ठीक साइज का बन जायेगा । इस प्रकार के रूल को उसकी लंबाई और प्रिंक एलाउंस के अनुसार निर्दिष्ट किया जाता हैं । प्रिंक एलाउंस इस रूल के ऊपर छपा रहता है ।

06. की शीट रूल ( Key Seat Rule ) -

 इस प्रकार का रूल कोण लोहे के आकार का है।  यह दो रूलों को जोड़ कर बनाया जाता है । इसके एक तरफ चौड़ा रूल और दूसरी तरफ नैरो रूल फिट होता है जिसका किनारा तिरछा ( Bevel ) होता है । यह ज्यादातर घुमावदार आकार के कार्यों पर लंबाई में समानांतर रेखाओं को खींचने और शाफ्ट पर कीवे को चिह्नित करने के लिए उपयोग किया जाता है।  इसका प्रयोग गोलाकार जाब या पाइप की बाहरी सतह पर समानांतर रेखाएं खींचने या की वेज की मार्किंग करने के लिए किया जाता है ।

07.स्टील टेप रूल 

यह एक प्रकार का लचीला रूल है जो गोल आकार के बॉक्स में फिट होता है।  वे 'या 2 मीटर तक की लंबाई के पाए जाते हैं।  यह ज्यादातर टेढ़े घुमावदार सतहों को मापने के लिए उपयोग किया जाता है।



08.शॉर्ट रूल ( Short Rule ) -

 शॉर्ट रूल छोटे - छोटे रूलों का एक सैट होता है । इसके द्वारा Groove या Slot का माप मापा जाता है । इसके एक सैट में 3.10.12.5 , 20 और 25 मिलीमीटर माप के रूल होते हैं तथा इन्हें पकड़ने के लिए एक रूल होल्डर होता है जिसके एक सिरे पर स्लाट कटी होती है और पीछे का भाग नर्ल्ड ( Knurled ) होता है । यह इंचों में 104 " , 3/8 " .12.3 / 4 " और 1 " के साइज में मिलता है ।



09. कैलिपर रूल ( Caliper Rule ) -

 यह कैलिपर की भांति एक स्लाईडिंग रूल है इसमें भी एक चौड़ा रूल और उसके बीच में एक नैरो रूल स्लाइड करता है । इसमें भी कैलिपर की भांति जा होते हैं । इसके द्वारा जाब के अन्दर का व बाहर का साइज मापा जाता है ।



10.स्टील टेप (steel tape)-

यह भी स्टील टेप रूल की तरह होती है परन्तु इसकी लम्बाई 100 मीटर तक होती है। इसका उपयोग सड़क अदि  की लम्बाई मापने के लिए किया जाता है।

11.स्टील रुल जो एक सिरे मे टेपर होती है ( SteelRule with tapered end ) :

 इस रुल का प्रयोग सभी प्रकार के कार्यो मे करते है इसका टेपर सिरा छोटे होल का आन्तरिक साइज नैरो स्लॉट ग्रूव खाली जगह को मापते है इस रुल में २ इंच के ग्रेजुएशन मे 1/2 इंच चौड़ाई तथा अन्तिम सिरे में 1/8 इंच चौड़ाई का टेपर होता है है । स्टील रुल की कीशुध्दता बनाये रखने के लिए यह आवश्यक है कि इसका सिरा तथा सरफेस को खराब होने से बचाया जाये ।




 

रूल डाईमैन्शन और प्रेसिजन डाईमैन्शन में अन्तर difference between Rule dimension and Precision dimensions .

स्टील रूल ( Steel Rule ) के द्वारा British System और Metric System में जो कम से कम माप ली जा सकती  है उसे रूल डाईमैन्शन Rule dimension कहते है जो ब्रिटिश प्रणाली में 1/64 " और मीट्रिक प्रणाली में 1/2 मिलीमीटर होता है । जबकि माईक्रोमीटर वर्नीयर कैलीपर के द्वारा जो कम से कम माप मापा ली जा सकती  है उसे प्रेसिजन डाईमैन्शन ( Precision Dimension ) कहते है जो 1/1000 और 1/100 मिलीमीटर होता है |

सावधानियां ( Precautions )

Ø  स्टील रूल (Steel rule )को कभी कटिंग टूल्स (cutting tools )के साथ मिलाकर नहीं रखना चाहिए ।

Ø  स्टील रूल (Steel rule) को कभी पेंचकस (screwdriver की तरह प्रयोग नहीं करना चाहिए ।

Ø  कार्य में लाने के बाद इसे अच्छी तरह से साफ कर देना चाहिए ।

Ø  स्टील रूल (Steel rule )को समय - समय पर हल्का तेल लगाते रहना चाहिए ।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(30)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!