Types of micrometer माइक्रोमीटर के प्रकार
इनसाइड माइक्रोमीटर ( Inside Micrometer )
इनसाइड माइक्रोमोटर का परिचय ( Introduction ) -
अंदरूनी मापों को मापने के लिए Inside Micrometer का प्रयोग किया जाता है । इससे .001 " या .01 मि.मी. की सूक्ष्मता में माप ली जा सकती है । इसका प्रयोग किसी होल hole , स्लॉट slot , बोर bore आदि की अंदरूनी मापों internal measurements को मापने व चैक करने के लिए किया जाता है ।
Inside Micrometer की बनावट ( Construction ) -
किसी आन्तरिक माइक्रोमीटर ( Inside Micrometer )में निम्नलिखित पार्ट्स होते है ।
01.माइक्रोमीटर शीर्ष ( Micrometer head ) : Inside Micrometer खोल , . स्लीव ( Sleeve ) ,थिम्वल( Thimble ) , तथा स्पेसिंग कॉलर ( Spacing Collar )प्रसार छड़( Extension Rod ) के लिए लॉकिंग स्कू( Lock Screw ) होते है ।
02. प्रसार छड़ ( Extension rod ) :
25 - 50 mm, 50 - 200 mm, 50 - 300 mm, 200 - 500 mm,200 - 000 mm
03. लॉकिंग स्क्रू ( Locking screw ) : प्रसार छड़ों को लॉक करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है ।
04. हेण्डिल ( Handle ) : यह माइक्रोमीटर हैड के चूडीदार छिद्र में लगाया जाता है । गहरे छिद्रों को मापते समय इसका प्रयोग एसेम्बली को पकड़ने के लिए किया जाता है ।
05.आन्तरण कॉलर ( Spacing collar ) : इसका प्रयोग प्रसार छड़ों में जोड़ कर अतिरिक्त लम्बाई प्राप्त करने हेतु किया जाता है । यह विभिन्न साइजों में उपलब्ध होता है ।
गहरे छेदों की समांतरता की जाच करना (Checking parallelism of surfaces of deep bores)
गहरे छेदों की समांतरता की माप लेते समय Extension Handle का प्रयोग किया जा
सकता है। छिद्रों की समान्तरता की जाँच लेते समय ध्यान रहे की पाठ्यांक 2 से 3 स्थानों पर लिया जाये , अर्थात एक पाठ्यांक के ऊपर एक बीच मे तथा एक नीचे का पाठ्यांक लेना चाहिए। यदि लिए गये तीनों पाठ्यांक समान हो, तो हम समझेगे की छिद्र की सतहें समान्तर है । यदि इनमें कोई अन्तर हो तो यह छेद त्रुटि युक्त है या छिद्र की सतहें समान्तर नहीं है ।
मीट्रिक पद्धति में Inside Micrometer की रीडिंग लेना ( Reading in Metric System )
मीट्रिक पद्धति में इनसाइड माइक्रोमीटरInside Micrometer है प्राय : दो सेट प्रयोग में लाये जाते हैं । पहला सेट25 से 50मि.मी. वाला और दूसरा 50 से 150 मि.मी. वाला होता है । 25 से 50 मि.मी. सेट वाले इनसाइड माइक्रामीटर ( Inside Micrometer )की स्लीव ( Sleeve /Barrel )पर 5 मि.मी. के निशान बने होते हैं । इसके साथ 5 मि.मी. का एक स्पेसिंग कॉलर SPACING COLLAR, 10 मि.मी. और 20 मि.मी की दो एक्सटेंशन रॉडे( Extension rod ) और एक हैंडल ( Handle ) आता है । इससे की से कम 25 मि.मी. रीडिंग ली जा सकती है । थिम्बल ( Thimble )को खोलकर 30 मि.मी. तक , स्पेसिंग कॉलर लगाकर 35 मि.में तक और एक्सटेंशन रॉड( Extension rod ) लगाकर 40 से 50 मि.मी. तक रीडिंग ली जा सकती है ।
50 से 150 मि.मी. वाले सेट set की स्लीव पर 13 मि.मी ( Inside Micrometer ) तक निशान बने होते हैं । इसके साथ 12 मि.मी. का स्पेसिंग कॉलर SPACING COLLAR, 25 मि.मी. , 50 मि.मी. और 75 मि.मी. की तीन एक्सटेंशन रॉडें( Extension rod ) और एक हैंडल ( Handle ) आता है । इससे कम से कम 50 मि.मी. रीडिंग ली जा सकती है । थिम्बल को खोलकर 63 मि.मी. तक , स्पेसिंग कॉलर SPACING COLLAR लगाकर 75 मि.मी. तक और ( Extension rod ) लगाकर 100 , 125 और 150 मि.मी. तक रीडिंग ली जा सकती है ।
रीडिंग लेते समय निम्नलिखित मान अवश्य ध्यान में रखने चाहिएं
1 मेन डिवीजन = 1 मि.मी.
1 सब डिवीजन = 5 मि.मी.
1 थिम्बल डिवीजन - 01 मि.मी.
उदाहरण- मान लिया इनसाइड माइक्रोमीटर से 36.68 मि.मी. रीडिंग लेनी है तो निम्नलिखित विधि अपनायेंगे
25.00 मि.मी ....... 25 से 50 मि.मी. सेट की जीरो रीडिंग
10.00 मि.मी ....... 10 मि.मी. की एक्सटेंशन रॉड
1.00 मि.मी ....... 1 मेन डिवीजन ( 1 x 1 मि.मी. )
0.50 मि.मी .......। सब डिवीजन ( 1 x .5 मि.मी. )
0.18 मि . मी ....... 18 थिम्बल डिवीजन ( 18,01 मि.मी. )
36.68 मि.मी. कुल रीडिंग
इनसाइड माइक्रोमीटर की शुद्धता चैक करना ( Checking Accuracy of Inside Micrometer ) –
इनसाइड माइक्रोमीटर Inside Micrometer ) –की शुद्धता Accuracy चैकCheck करने के लिए उसे किसी निश्चित रीडिंग certain reading तक खोलकर opening आउट साइड माइक्रोमीटर out-side micrometer से चैकcheck कर लेना चाहिए । यदि दोनों माइक्रोमीटरों micrometer की रीडिंग reading एक हो तो समझना चाहिए कि इनसाइट माइक्रोमीटर Insight Micrometer ठीक है ।
सावधानी (Precautions)
01. प्रसार छड़ें व अन्तरण कॉलर ठीक प्रकार से लगे है की नही जाच कर लेना चहिये ।
02.बाहरी माइक्रोमीटर की सहायता से आन्तरिक माइक्रोमीटर की '0'सेटिंग की जाँच सबसे पहले कर लेना चहिये ।
03.सुनिश्चत कर लेना चहिये कि मापन फलक अक्ष के लम्बवत तथा हेण्डल छिद्र के समान्तर है।
04.छिद्र की माप लेते समय माइक्रोमीटर को सबसे बड़े माप लेने के लिए सेटकरना चाहिए। समतल सतहों के बीच मापते समय माइक्रोमीटर को सबसे छोटे मान के लिए सेट करना चाहिए।
05. आन्तरिक माइक्रोमीटर के प्रयोग से पूर्व छिद्र की दीवार की सतहों से रेशे, तेल आदि दूर कर लेना चाहिए
06.छिद्र मे सतही स्पर्श महसूस करते हुए आन्तरिक माइक्रोमीटर को सेट करना चहिये ।
07.छिद्र में आन्तरिक माइक्रोमीटर को जोर लगाकर प्रवेश नहीं करना चहिये और न ही उसे खीचना चहिये
डेप्थ माइक्रोमीटर ( Depth Micrometer )
Depth Micrometer का प्रयोग -
किसी ब्लाइंडblind होल hole , स्लॉट slot, , स्टेप step आदि की गहराई मापने और चैक check करने के लिए डेप्थ माइक्रोमीटर( Depth Micrometer ) का प्रयोग किया जाता है । इसको माइक्रोमीटर डेप्थ गेज( Depth Micrometer gauge) भी कहते हैं । इससे .001 " या .01 मि.मी. की सूक्ष्मता में रीडिंग लो जा सकती है ।
Depth Micrometer की बनावट ( Constructions ) -
इसकी बनावट में
1. बेस /स्टाक ( Base and stock)
2. स्लीव ( Sleeve )
3. थिम्बल ( Thimble )
4. डेप्थ रॉड ( Depth Rod )
5. रैचेट ( Rarchet ) & कैप ( Cap )
6. लॉक रिंग ( Lock Ring )
Depth Micrometer का संरचनात्मक ( Constructional )-
गहराई माइक्रोमीटर में एक स्टाकstock होता है जिस पर एक अशांकित ( graduated ) स्लीव ( Sleeve )लगी होती है । स्लीव ( Sleeve )का दूसरा हिस्सा चूड़ीदार ( threaded ) होता है जो एक थिम्वल ( thimbal ) से कनेक्ट होता है थिम्वल ( thimbal ) में 0.5mm अन्तराल वाली आन्तरिक चूडियो (inner threaded ) होती है जो ठीक उसी पिच एंव रूप मे बनी होती है । जिस प्रकार की स्लीव ( Sleeve ) पर बनी होती है यह पर थिम्वल ( thimbal threaded ) स्लीव ( Sleeve ) से मिलकर उस पर चलती है । थिम्वल thimbal का दूसरे सिरे चूडीदार threaded होता है इस पर एक कैप cap लगा होता है जो की रैचेट ( Rarchet ) की तरह ही होता है इस पर नर्लिंग की होती है जिसके द्वरा हम इसे आसानी से पकड़ सके व घुमा सके ।
इसके साथ प्रसार छड़ों ( extension rods ) का एक सेट भी दिया जाता है | प्रसार छड़ों ( extension rods ) पर मापा जाने वाला परास ( range ) अंकित रहता है –
जैसे – 0 से 25 मि.मी , 25 से 50 मि.मी , 50 से 75 मि.मी, आदि ।
Depth Micrometer की साइज ( Size ) -
डेप्थ माइक्रोमीटर सेट में पाये जाते हैं । मीट्रिक डेप्थ माइक्रोमीटर प्रायः 0 से 150 मि.मी. सेट वाला प्रयोग में लाया जाता है । इसमें 6 प्रसार छड़ों ( extension rods ) होती हैं जिनका साइज 0 से 25 , 25 से 50 , 50 से 75.75 से 100 , 100 से 125 , और 125 से 150 मि.मी. होता हैं ।
इन प्रसार छड़ों ( extension rods ) को थिम्बल और खोल ( sleeve ) के बीच लगा दिया जाता है । प्रसार छड़ो में कॉलरदार शीर्ष ( collar head ) होता है को छड़ को मजबूती से पकड़ने में सहायक होता है ।
Depth Micrometer का स्टॉक
स्टॉक की फलक तथा छड़ों panels and rods को कठोरीकृत hardened , टेम्परित tempered किया जाता है । स्टॉक stock के मापन फलक measurement panel को मशीन द्वारा पूर्णतः चपटा flattened by the machine बना लिया जाता है । प्रसार छड़ो को निकाल removed कर मापी जाने वाली गहराई according to the depth measured के अनुसार दूसरी छड़ लगाई जा सकती है ।
अंशाकंन ( graduation ) तथा अल्पतमांक ( least count )-
नलिका ( sleeve ) पर एक 25mm लम्बी डाटम- रेखा datum-line चिन्हित marked होती है । यह 25 वरावर भागों में विभाजित divided into 25 Varavar parts होती है तथा उस पर अंश ( graduat ) बने होते हैं । इसका प्रत्येक भाग एक मिलीमीटर one millimeter होता है । प्रत्येक पांचवी रेखा fifth line थोड़ी लंवी खींची जाती है और संख्यांकित numbered. की जाती है । एक mm को प्रदर्शित करने वाली रेखा को पुनः दो समान भागों two equal parts में बांटा जाता है । इस प्रकार प्रत्येक उप - भाग ( sub division ) 0.5 mm को व्यक्त करते हैं ।
वाह्य माइक्रोमीटर external micrometers की अपेक्षा इसमें अंश ( graduation ) विपरित दिशा opposite direction मे बने होत है । खोल के शून्य अंश (Zero graduation ) ऊपर थिम्वल thimbalके पास तथा 25mm का अंश स्टॉक stock के पास अंकित होते हैं । थिम्बल का बेवलित ( bevel ) कोर भी अंशंकित ( graduation ) होता है | पूरी परिधि 50 वरावर हिस्सों में विभाजित होती है । प्रत्येक पांचवां हिस्सा थोड़ा लम्बा तथा संख्या द्वारा अंकित होता है । संख्यायें विपरीत दिशा opposite direction में 0 , 5,10,15,20 , 25,30 , 35,45 तथा 50 ( 0 ) अंकित रहती है ।
मीट्रिक पद्धति से रीडिंग लेना ( Reading in Metric System ) -
मीट्रिक डेप्थ माइक्रोमीटर Metric Depth Micrometer प्रायः 0 से 150 मि.मी. सेट set वाला प्रयोग में लाया जाता है इसमें 25 मि.मी. रेंज Range की 6 डेप्थ रॉडे Dapth rods आती हैं । यदि से 25 मि.मी. के बीच में रीडिंग लेनी हो तो 0 से 25 मि.मी. साइज Size वाली डेप्थ रॉड Depth Rode माइक्रोमीटर Micrometer में फिट fit करके रीडिंग reading लेते हैं । यदि रीडिंग 25 से 50 मि.मी. के बीच में लेनी है तो 25 से 50 मि.मी. की डेप्थ रॉड Dapth rods माइक्रोमीटर में फिट करके रीडिंग reading लेते हैं । अत : रीडिंग reading लेने के लिए सही डेप्थ रॉड Dapth rods का चयन करना आवश्यक होता है । मीट्रिक डेप्थ माइक्रोमीटर Metric Depth Micrometer से रीडिंग पड़ना -
1 मेन डिवीजन Main Division = 1 मि.मी. mm
1 सब डिवीजन = 5 मि.मी.
1 थिम्बल डिवीजन - 01 मि.मी.
उदाहरण - मान लिया डेप्थ माइक्रोमीटर से 17.45 मि.मी. रीडिंग लेनी है तो निम्नलिखित विधि अपनायेंगे 0.00 मि.मी .... 0 से 25 मि.मी. डेप्थ रॉड की जीरो रीडिंग । 17.00 मि.मी ....... 17 मेन डिवीजन ( 20 x 1 मि.मी. ) STOCK 1 मि.मी.
डेप्थ माइक्रोमीटर की शुद्धता चैक करना ( Checking Accuracy of Depth Micrometer )
कार्य को प्रारंभ करने से पहले डेप्थ माइक्रोमीटर की शून्य त्रुटि अवश्य चैक कर लेनी चाहिए । शून्य त्रुटि चैक करने के लिए 0 से 25 मि.मी. की डेप्थ रॉड को माइक्रोमीटर के साथ फिट करने के बाद माइक्रोमीटर के हैड को सरफेस पर रख देना चाहिए और थिम्बल को धुमाना चाहिए । जब डेप्थ रॉड सरफेस के साथ स्पर्श करेगी तो थिम्बल का घूमना बंद हो जाएगा । इसके बाद देखना चाहिए कि थिम्बल का जीरो स्लीव की डेटम लाइन की सीध में है कि नहीं । यदि थिम्बल का जीरो डेटम लाइन की सीध में है तो समझना चाहिए कि डेप्थ माइक्रोमीटर में शून्य त्रुटि नहीं है । यदि थिम्बल का जीरो डेटम लाइन के आगे यापीछे आय तो समझ लेना चाहिएकीया को प्रयोग में लाना चाहिए त्रुटि है।इसत्रुटिको दूर करने के बाद ही माइक्रोमीटर का उपयोग करना चाहिए।
( Screw Thread Micrometer )
Screw Thread Micrometer का परिचय ( Introduction ) -
स्कू थ्रेड माइक्रोमीटर एक सूक्ष्ममापी यंत्र है जिसका प्रयोग कर हम स्क्रू थ्रेड की पिच डायमीटर को चैक कर सकते है । यह आउटसाइड माइक्रोमीटर की तरह होता है परन्तु इसका स्पिंडल शंकु जैसा ( Conical ) होता है । इसकी एन्विल पर एक ' V ' आकार का ग्रुव बना होता है । इससे इसकी सहयता से .01 मि.मी. की सूक्ष्मता में माप ली जा सकती है ।
Screw Thread Micrometer की बनावट ( Construction ) -
इसकी बनावट भी आउटसाइड माइक्रोमीटर की तरह होती है । अंतर केवल इतना होता है कि इसके स्पिंडल का सिरा प्रायः 55 ° के कोण में शंकु जैसा ( Conical ) होता है और एन्विल में 55 ° के कोण का ' V ' ग्रूव बना होता है । इसके अतिरिक्त ऐसे स्क्रू थ्रेड माइक्रोमीटर भी आते हैं जिनका स्पिंडल के 60 ° के कोण में शंकु जैसा ( Conical ) होता है और इनकी एन्विल पर 60 ° के कोण में ' V ' ग्रूव बना होता है ।कुछ स्क्रु थ्रेड माइक्रोमीटर के स्पिंडल और एन्विल में सुराख बने होते हैं जिनमें भिन्न - भिन्न साइज के इंटरचेंजेबल इनसर्ट फिट fitting interchangeable inserts करके भिन्न - भिन्न पिच वाली चूड़ियों के निम्नलिखित डायमीटर चैक किए जा सकते है
1. आउटसाइड डायमीटर ( Outside Diameter )
2. कोर डायमीटर ( Core Diameter )
3. इफेक्टिव ( फ्लेक ) डायमीटर [ Effective ( Flank ) Diameter ]
इस तरह के माइक्रोमीटर के साथ ३ या ४ प्रकार की स्क्रू थ्रेड ही माप सकते है दूसरी पिच के लिए हमें दूसरी एन्विल की जरूरत होती पड़ती है मीट्रिक पद्धति में एन्विल M4दवारा 2 – 3, M5 दवारा 3- 5 .5 तथा M6 दवारा 5.5 -7 m.m पिच वाली थ्रेड का पिच व्यास का माप लिया जा सकता है इसी प्रकार व्हित्वोर्थ whitworth थ्रेड्स के लिए w1 से w10 तक एन्विल मिलते है
Screw Thread Micrometer से माप लेना
किसी स्क्रू थ्रेड के पिच डायमीटर को मापने के लिए स्क्रू थ्रेड माइक्रोमीटर को इस प्रकार उपयोग में लाना चाहिए कि इस के एन्विल का'V'ग्रूवऔर स्पिंडल का प्वाइंट चूडी के स्पर्श में आए।इस के बाद रीडिंग लेनी चाहिए नहीं तो सही नहीं अति है ।रीडिंग आउट साइड माइक्रोमीटर की तरह ही लेना हैं।इस प्रकार जो हमे रीडिंग मिलेगी वह पिच डायमीटर होगी।
स्क्रू थ्रेड माइक्रोमीटर की सूक्ष्मता चैक करना
स्क्रू थ्रेड माइक्रोमीटर की सूक्ष्मता चैक करने के लिए एन्विल के ' V ' ग्रूव में स्पिंडल के पाइंट के स्पर्श में लाने के बाद देखना चाहिए कि थिम्बल का जीरो स्लीव की डेटम लाइन की सीध में हैं कि नहीं । यदि थिम्बल का जीरो डेटम लाइन की सीध में है तो समझना चाहिए कि माइक्रोमीटर में शून्य त्रुटि नहीं है । यदि थिम्बल का जीरो डेटम लाइन से आगे या पीछे रह जाता है तो समझना चाहिए कि माइक्रोमीटर में शून्य त्रुटि नहीं है । यदि थिम्बल का जीरो डेटम लाइन से आगे पीछे रह जाता है तो समझना चाहिए कि माइक्रोमीटर में शून्य त्रुटि है , जिसे ठीक करके इस माइक्रोमीटर को प्रयोग में लाना चाहिए ।
मीट्रिक वर्नियर आउटसाइड माइक्रोमीटर ( Metric Vernier Outside Micrometer )
इस माइक्रोमीटर की सूक्ष्मता 0.001 मि.मी. होती है इसलिए इसका मुख्य प्रयोग बाहरी मापों को 0.001 मि.मी. की सूक्ष्मता में मापने व चैक करने के लिए किया जाता है ।
Metric Vernier Outside Micrometer की बनावट ( Construction ) -
इसकी बनावट , कार्य का सिद्धांत और ग्रेजुएशन आदि साधारण मीट्रिक आउटसाइड माइक्रोमीटर की तरह होता है । अंतर केवल इतना होता है कि इसकी स्लीव पर एक वर्नियर स्केल बना होता है ।
Metric Vernier Outside Micrometer का अल्पतमांक ( Least Count ) -
इस माइक्रोमीटर की स्लीव पर एक वर्नियर स्केल बना होता है जिसकी 10 बराबर लाइनें 9 थिम्बल डिवीजनों के बराबर होती है । इसका अल्पतमांक micrometer least count निम्नलिखित विधि से ज्ञात किया जा सकता है ।
10 वर्नियर डिवीजन = 9 थिम्बल डिवीजन
हमें ज्ञात है कि थिम्बल डिवीजन = 0.01 मि.मी.
9 वर्नियर डिवीजन = .01 x 9 = .09 मि.मी.
अत : 10 वर्नियर डिवीजन = 0.09 मि.मी.
1 वर्नियर डिवीजन = 0.09 : 10 = 0.009 मि.मी.
micrometer least count अल्पतमांक ज्ञात करने के लिए थिम्बल के एक डिवीजन के मान और वर्नियर स्केल के एक डिवीजन के मान का अंतर ज्ञात किया जाता है । इस प्रकार
1थिम्बल डिवीजन = 0.01 मि.मी. 1 वर्नियर डिवीजन = 0.009 मि.मी.
अल्पतमांक - 1 थिम्बल डिवीजन -- 1 वर्नियर डिवीजन
= 0.01-0.009 मि.मी.
micrometer least count =0.001 मि.मी.
Metric Vernier Outside Micrometerसे रीडिंग ( Reading )
इस माइक्रोमीटर से रीडिंग लेते समय पहले साधारण मीट्रिक आउटसाइड माइक्रोमीटर की तरह रीडिंग लेते हैं । इसके बाद दशमलव के तीसरे स्थान के लिए निर्धारित वर्नियर डिवीजन को थिम्बल के अगले डिवीजन के साथ मिला दिया जाता है । जैसे यदि दशमलव का तीसरा स्थान 5 है तो 5 वें वर्नियर डिवीजन को थिम्बल के अगले डिवीजन से मिलाया जाता है । मीट्रिक वर्नियर आउटसाइड माइक्रोमीटर से रीडिंग लेते समय निम्नलिखित मान अवश्य ध्यान में रखने चाहिए
1 मेन डिवीजन = 1 मि.मी.
1 सब डिवीजन = 0.5 मि.मी.
1 थिम्बल डिवीजन = 0.01 मि.मी.
1 वर्नियर डिवीजन = 0.001 मि.मी.
micrometer least count =0.001 मि.मी.
उदाहरण - मान लिया 35.113 मि.मी. रीडिंग लेनी है तो आप निम्नलिखित विधि अपना सकते है -
25.000 मि.मी ..... 25 से 50 मि.मी. रेंज की जीरो रीडिंग
10.000 मि.मी ..... 10 मेन डिवीजन ( 10 x 1 मि.मी. )
0.110 मि.मी ..... 11 थिम्बल डिवीजन ( 11 x 0.01 मि.मी. )
0.003 मि.मी ..... 3 वर्नियर डिवीजन ( 3 x 0.001 मि.मी. )
35.113 मि.मी. कुल रीडिंग
डिजिटल माइक्रोमीटर ( Digital Micrometer ) –
डिजीटल माइक्रोमीटर एक आधुनिक माइक्रोमीटर है । उत्पादन उद्योग में सरलता से किसी उपकरण को मापने के लिए डिजिटल माइक्रोमीटर का उपयोग किया जाता हैं । इसकी सरलता और परिवर्तनशील कारण से डिलिटल माइक्रोमीटर बहुत लोकप्रिय है । डिजिट माइक्रोमीटर की रीडिंग लेते समय त्रुटि होने की सम्भावना नहीं रहती है
कई प्रकार के Digital Micrometer हमें उपलब्ध हैं ।
आंकित माइक्रोमीटर ( Digital Micrometer की विशेषताएँ ( Feature of digital micrometers )
1. मापने वाला डाटा LCD डिस्प्ले में प्रदर्शित होता है । इससे 0.001 mm तक की सूक्ष्मता से मापन ले सकते है । इसके मापने वाली फलक face carbide tip टिप की बनी होती है ।
2. इसमें आरम्भ विन्दु की सेटिंग , mm / mch का रूपांतरण , एसोल्यूट / इन्क्रीमेंटल मापन के लिये स्विच का प्रावधान होता है ।
3. Ratchet के माध्यम से स्थिर एवं परिशुद्ध Precision मापन होता है ।
डिजिटल माइक्रोमीटर की शुद्धता ( Accuracy of digital micrometers )
डिजिटल माइक्रोमीटर से 10 गुना अधिक सूक्ष्म एवं परिशुद्ध मापन लिया जा सकता है । इसमें .00005 inch या .001mm , 0.0001inch या .001 mm की परिशुद्धता से मापन लिया जा सकता है ।
digital micrometermicrometer least count =0.001 मि.मी.
डिजिटल माइक्रोमीटर से मापन पढ़ना ( Reading of the digital micrometer )
digital micrometer डिजिटल माइक्रोमीटर में LCD डिस्प्ले के माध्यम से उच्च सूक्ष्मता के साथ मापन लिया जाता है | निचे चित्र में 14.054mm मापन लिया गया है | micrometer स्लीव व थिम्वल में अंकित निशानों से भी मापन पढ़ा जा सकता है । आमतौर पर डिजिटल माइक्रोमीटर digital micrometer में LCD डिस्प्ले से मापन लिया जाता है क्योंकि यह अपेक्षाकृत अधिक परिशुद्धता होता है । स्लीव व थिम्बल में मापन केवल सन्दर्भ के लिये किया जाता है । सबसे पहले स्लीव व थिम्बल के निशान को पढ़े । उस बिंदु को पढ़े जिस पर स्लीव की दांयी तरफ थिम्बल रूक जाता है । ( यहाँ यह 14mm है क्योंकि Centre long line के ऊपर वाली प्रत्येक लाइन 1mm को दातिी है जबकि नीचे वाली लाइन 5mm को उसके पश्चात थिम्बल पर दी हुई निशान को पढ़ते है । यह 5 व 6 के मध्य है ।इस प्रकार आपको इस मापन का अनुमान लेना होता है । ( यह .055 mm हुआ । प्रत्येक लाइन यहाँ .001mm को प्रदर्शित करती है । अंत में सव मापन को जोड़ा जाता है । जो इस प्रकार है ।
14mm + 055mm = 14.055mm इस प्रकार कुल मापन 14.055mm हुआ 1 )
डिजिटल माइक्रोमीटर का रखरखाव ( Maintenance of a digital micrometers )
डिजिटल माइक्रोमीटर के सर्किट के खराब होने से बचाने के लिये इसमें कभी भी वोल्टेज ( अंकित निशानो पर विद्युत पेन ) ना लगायें । यदि डिजिटल माइक्रोमीटर का उपयोग ना हो तो ON / OFF वटन को दवा दें जिससे पावर बंद हो जाये । 14054 mm / in ON / OF READING OF THE DIGITAL यदि काफी समय तक इसका उपयोग न हो तो बैटरी निकाल कर रख लें । बैटरी के सन्दर्भ में यदि डिस्प्ले सही न आ रहा है ( डिजिट फ्लेशिंग कर रहा है । अथवा डिस्प्ले न आ रहा हो ) तो यह low Low Battery को दर्शाता है । अतः ऐसी स्थिति में आप बैटरी के कवर को तीर की दिषा के अनुसार खोले एवं नई बैटरी से इसे बदल दें ।
यह ध्यान रखे कि धनात्मक साइड का फेस वाहर की तरफ हो । यदि बैटरी को लोकल मार्केट से खरीदा गया हो और यह सही तरह से काम न करें ( पावर काफी समय से बैटरी को स्टोर करने के कारण कम हो सकता है अथवा वैटरी अपने आप डिस्चार्ज हो जाये ) । तो सप्लायर से सम्पर्क करने में न हिचकिचायें । फ्लेशिंग डिस्प्ले डेड बैटरी को इंगित करता है । यदि ऐसी स्थिति है तो बैटरी बदलें । यदि डिस्प्ले न आ रहा हो तो ऐसी स्थिति या तो शॉर्ट सर्किट के कारण हो सकती है अथवा बैटरी में सही तरह से कान्टैक्ट न हो । कृपया बैटरी के ध्रुवो को चेक करें एवं इंसुलेटर कवर को चेक करें । यदि किसी कारण से बैटरी में पानी चला जाये तो बैटरी कवर को तुरन्त खोले एवं बैटरी कवर के अंदर 40 ° C पर ब्लो करते रहे । जब तक बैटरी ड्राई न हो जायें
कार्य के अनुसार micrometer कई प्रकार के होते है जैसे-
1.हब माइक्रोमीटर ( Hub Micrometer )
2. ट्यूब माइक्रोमीटर ( Tube Micrometer )
3. स्क्रू ब्रैड माइक्रोमीटर ( Screw Thread Micrometer )
4. वी एनविल माइक्रोमीटर ( V. Anvil Mierometer )
5. शीट माइक्रोमीटर ( Sheet Micrometer )
6. आटोमोबाइल माइक्रोमीटर
7.ब्लेड टाइप माइक्रोमीटर
8. डिस्क माइक्रोमीटर
9.स्मॉल इन्साइड माइक्रोमीटर
10. बॉल माइक्रोमीटर ( Ball Micrometer )
11. फ्लैन्ज माइक्रोमीटर ( Flange Micrometer )
12.डिजिटल माइक्रोमीटर
13. काम्बीमाइक्रोमीटर
14. थ्री प्वाइन्ट इन्टर्नल माइक्रोमीटर ( Three Point Internal Micrometer )
01.हब माइक्रोमीटर ( Hub Micrometer ) -
इसका फ्रेम आयताकार शक्ल का होता है । इसे 20 मि.मी. व्यास वाले सुराख में डाला जा सकता है । इसका प्रयोग हब की लम्बाई मापने के लिए किया जाता है । इसकी रीडिंग या पढ़ने का तरीका साधारण माइक्रोमीटर की तरह ही होता है ।
02.ट्यूथ माइक्रोमीटर ( Tube Micrometer ) -
इसे स्पान ( Micrormeter ) भी कहते हैं । इसकी एनविल ( Anvil ) स्पिण्डल के साथ 9 का कोण बनाती है । इसके प्रयोग से पाईप या ट्यूब की मोटाई मापी जाती है । इसका फ्रेम Forged Steel का बना होता है
03. स्क्रू धैड माइक्रोमीटर ( Screw Thread Micrometer ) -
इस माइक्रोमीटर के एनविल द स्पिण्डल के फेस कोनीकल होते हैं । इसका प्रयोग पिच डायामीटर मापने के लिए किया जाता है । स्पिण्डल द एनविल की . कोनीकल सतह का कोण धैडस के स्टैंडर्ड के अनुसार होता है । इसकी एनविल फिक्सड या मूवऐबल भी हो सकती है ।
04. ' वी ' एनविल माइक्रोमीटर ( V - Anvil Mi crometer ) -
इस माइक्रोमीटर का फ्रेम ' V ' आकार में बना होता है . जिसका सन्निहित कोण ( Included Angle ) 60 का होता है और इसका स्पिण्डल आगे से नुकीला तेज होता है । इसके ऊपर सैन्टर लैस जॉब मापी जाती है । इसके द्वारा मापा गया माप 3d/2 होता है अर्थात् इसकी जो माप आती है , वह 3d/2 होती है
05. शीट माइक्रोमीटर ( Sheet Micrometer ) -
इसका फ्रेम अंग्रेजी के ' U ' अक्षर के आकार का होता है । यह 50 मि.मी. और 150 मि.मी. गहराई तक होता है । इसके द्वारा शीट की मोटाई मापी जाती है । इसका पढ़ने का तरीका साधारण माइक्रोमीटर की तरह होता है
06.आटोमोबाइल माइक्रोमीटर ( Automobile Micrometer ) -
इस माइक्रोमीटर की रेंज साधारण माइक्रोमीटर से अधिक होती है । इसे एडजस्टेबल माइक्रोमीटर भी कहते हैं । इसका फ्रेम बड़े साइज का होता है । इसके द्वारा 0 से 4 इंच या 0 से 100mm तक का माप लिया जाता है । इसमें चार ANVILS एनविल का सेट होता है जो 0 से 1 इंच , I इंच से 2 इंच , 2 0.25 mm इंच से 3 इंच और 3 इंच से 4 इंच होता है । सबसे लम्बी RANGE एनविल 0 से 1 इंच होती है । इसके द्वारा 0 से 1 इंच तक का Team साइज मापा जाता है । सबसे छोटी एनविल 3 इंच से 4 इंच Thch होती है . इससे 3 इंच से 4 इंच तक का साइज मापा जाता है । 0-20 इसी प्रकार मि.मी. में 0 से 25mm , 25 से 50mm , 50 से 75mm और 75 से 100mm | यह माइक्रोमीटर 0 से 4 इंच , 4 इंच से 8 इंच , 8 इंच से 12 इंच और इसी प्रकार 20 इंच से 24 इंच तक साइज में मिलते हैं , इसी प्रकार mm से 0 से 200-300 100mm , 100 से 200 mm , 200 से 300mm और 500 से 300 - son 600 mm तक साइज में मिलते हैं ।
07. ब्लेड टाइप माइक्रोमीटर ( Blade Type Micrometer )
- इस माइक्रोमीटर की एनविल और स्पिण्डल आगे से पतली होती है , जो तंग स्लॉट में आ जाती है । इसका स्पिण्डल घूमता नहीं है । यह थिम्बल के दबाव से आगे या पीछे चलता है । इसका प्रयोग की वैज़ कटी शाफ्ट का माप लेने के लिए किया जाता है । इसका पढ़ने का तरीका साधारण माइक्रोमीटर की तरह ही होता है ।
08. डिस्क माइक्रोमीटर ( Dise Micrometer ) -
इसे पेपर गेज माइक्रोमीटर भी कहते हैं यह भी साधारण माइक्रोमीटर की तरह ही होता है । अन्तर सिर्फ इतना है कि इसके एनविल और स्पिण्डल के फेस आगे से ज्यादा गोलाई ( Disc ) में होते हैं ताकि पतले कागज का माप आसानी से लिया जा सके ।
09. स्मॉल इन्साइड माइक्रोमीटर ( Small Inside Micrometer ) -
इसे छोटा इन्साइड माइक्रोमीटर कहते हैं । इस वर्नियर कैलिपर की भांति जॉ होते हैं , जिसमें एक जॉ स्पिण्डल पर घूमता है और दूसरा बैरल के साथ फिक्सड होता है । वाले जॉ को माप लेते समय फिक्सड जों की सीध में करके लॉक कर दिया जाता है । इसके दोनों जॉ की मोटाई जितना कम कम होल ( Hole ) का व्यास मापा जाता है , जो ब्रिटिश प्रणाली में 0.2 " इंच और मीट्रिक प्रणाली में 5mm होता है इसकी 1 इंच या 25mm होती है । इसके बैरल या स्लीव पर चिन्हों का नं . उल्ट होता है अर्थात् रीडिंग लेते समय जितने भाग धिमा द्वारा ढके होते हैं , वह इसका माप होता है जबकि साधारण माइक्रोमीटर में जो भाग थिम्बल से बाहर होते हैं , वह माप होता इसका प्रयोग अन्दर के माप और बाहर के छोटे माप के लिए किया जाता है ।
10.बॉल माइक्रोमीटर ( Ball Micrometer ) -
इस प्रकार के माइकोमीटर की एनविल व स्थिण्डल के फेस अर्द्ध ' ( Hemisphere ) की आकृति में होते हैं , जिससे किसी भी गोल जॉब को चैक करने में सुविधा रहती है । इसकी रीडिंग साधा माइकोमीटर की तरह पढ़ी जाती है ।
11. फ्लैन्ज माइक्रोमीटर ( Flange Micrometer ) -
यह माइक्रोमीटर डिस्क माइक्रोमीटर की तरह होता है । इसके स्पिण्डरमा और एनविल के फेस फ्लैन्ज टाइप में होते हैं , जो आगे से समतल और पीछे से टेपर होते हैं । इसका प्रयोग गरारी के दाली की मोडल थिकनेस ( Chordal Thickness ) मापने के लिए किया जाता है ( चित्र 2.34 ) इसके अतिरिक्त जॉब के कॉलर की मोटाई व इंजन फिन्स ( Engine Fins ) की मोटाई मापी जाती है ।
12.डिजिटल माइक्रोमीटर ( Digital Micrometer ) -
यह एक आधुनिक माइक्रोमीटर है । इसमें एक डिजिटल काऊन्टर धना होता है , जिसमें रीडिंग आती है यह रीडिंग गरारियों की सहायता से आती है । इसमें साधारण माइक्रोमीटर की भांति 1 mm की शुद्धता में आती है । कुछ डिजिटल माइकोमीटर वर्नियर माइक्रोमीटर की तरह 0.001.mm की शुद्धता में भाप 100 देते हैं । डिजिट माइक्रोमीटर की रीडिंग लेते समय त्रुटि होने की सम्भावना नहीं रहती है
13.काम्बीमाइक्रोमीटर ( Combi.Micrometer ) -
इसे संयुक्त माइक्रोमीटर कहते हैं । इसके डागल पर और स्लीव पर अलग - अलग प्रणालियों में माप एक समान आता है अर्थात यथि स्लीव पर इंचों में माप आ रहा हो तो डिजिटल पर मि.मी में माप आता है । यह भी एक आधुनिका माइक्रोसीटर है । इससे माप लेने में सुविधा रहती है । यह अधिक लाभदायक माइक्रोमीटर है ।
14.थ्री प्वाइन्ट इन्टर्नल माइक्रोमीटर ( Three Point Internal Micrometer ) -
यह भी एक अधुनिक माइक्रोमीटर है । इसका प्रयोग किसी भी सुराख के अन्दर का साइज मापने के लिए किया जाता है । सके एक सिरे पर थिम्बल व रैचट स्टाप और दूसरे सिरे पर एक कॉलर होती है , जिसमें 3 स्प्रिंग लोडिड सलिण्ड्रीकल एनविल लगे होते हैं । इसका स्पिण्डल टेपर या Cone type होता है । स्पिण्डल को क्लाक गाइज घुमाने से साइज बढ़ता है और एण्टीक्लाक वाइज घुमाने से साइज घटता है । यह एक प्रत्यक्ष मापी औजार है । इसकी रीडिंग माइक्रोमीटर की स्लीव और थिम्बल पर पढ़ी जाती है । इसकी एरर को चैक करने के लिए मास्टर रिंग गेज का प्रयोग किया जाता है । इसके द्वारा 10mm से 20 mm तक व्यास का सुराख मापा जाता है । Three Point Internal Micrometer लीस्ट काऊंट ( Least Count ) .0.01mm होता है । इसमें टैस्ट रिंग पीस भी होता है जिसमें इसकी जीरो रीडिंग सैट की जाती है । यह अलग अलग साइज में मिलते हैं और सैट में मिलते हैं । इनकी रेंज 10 मि.मी. होती है ।
15.इण्डिकेटर माइक्रोमीटर ( Indicator Micrometer ) -
यह एक वर्नियर माइक्रोमीटर है । इसके द्वारा 1/10000 " की शुद्धता में माप लिया जाता है । इस माइक्रोमीटर के स्पिण्डल , एनविल और थिम्बल इत्यादि की बनावट तथा इसके स्लीव और थिम्बल पर विभागों के चिन्ह साधारण माइक्रोमीटर की तरह होते HTRA PM ० हैं और इन के द्वारा 1/1000 " ( 0.0010 " ) की शुद्धता में माप लिया जाता है लेकिन ( 0.0001 ) " की 10000 शुद्धता में माप लेने के लिए इसके फ्रेम में एक छोटा सा डायल बना होता है । इसके अन्दर एक इण्डिकेटर फिट रहता है । इसके बाल कान्टेक्ट प्वाइन्ट ( Ball Contact Point ) का सम्बन्ध एनविल के साथ होता है । जब हम इससे माप लेते हैं तो 1/1000 “ 0.0001 “की शुद्धता का माप साधारण माइक्रोमीटर की भांति स्लीव व थिम्बल से लिया जाता है जबकि वर्नियर माप 1/1000 “ की शुद्धता में डायल पर से लिया जाता है । डायल पर ' 0 ' रेखा के दोनों तरफ 10,10 डिविजन होते है , जिनमें एक तरफ + और दूसरी तरफ - लिखा होता है । माप लेने पर सूई जिस डायल पर होती है , उसका मान जोड़ लिया जाता है । डायल के एक विभाग का मान 0.0001 " होता है । इण्डिकेटर माइक्रोनी द्वारा एक ही साइज के अधिक संख्या में पार्ट या जॉब आसानी से चैक किए जा सकते हैं क्योंकि इसकी एनविल एक बटन को दबाने पर कुछ दब जाती है , जिससे job को स्पिण्डल को बिना हिलाए चैक की जा सकती है । यह एक कम्प्रेटर की तरह प्रयोग में लाया जाता है ।
16. इंटरचेंजेबल एन्विल के साथ आउटसाइड माइक्रोमीटर ( Outside Micrometer with Inter Changeable Anvils ) -
यह एक एक्सटर्नल माइक्रोमीटर है जिसके साथ बदलने वाली एन्विल्स का सेट आता है । विभिन्न एन्विल्स को बदलकर इस माइक्रोमीटर की रेंज को बढ़ाया जा सकता है ।
17.कीवे ' डेप्थ माइक्रोमीटर ( Keyway Depth Micrometer ) -
यह डेप्थ माइक्रोमीटर जैसा होता है परंतु अंतर केवल इतना होता है कि इसके फ्रेम पर 120 ° की तिरछी बटिंग सरफेस होती है । सिलण्ड्रिकल शाफ्ट पर कीवे ' की गहराई मापते समय सिलण्ड्रिकल सरफेस पर ये बटिंग सरफेस बैठ जाती हैं । इसका प्रयोग सिलण्ड्रिकल शाफ्ट पर ' कीवे ' की गहराई मापते समय सिलण्ड्रिकल जॉब की परिधि पर ये बटिंग सरफेस बैठ जाती हैं । इसका प्रयोग सिलण्ड्रकल शाफ्ट के कीवे ' की गहराई मापने के लिए किया जाता है ।
18. बाल माइक्रोमीटर ( Ball Micrometer ) -
यह आउटसाइड माइक्रोमीटर जैसा होता है । अंतर केवल इतना होता है कि इसके स्पिंडल और एन्विल के मेजरिंग फेसों पर अर्धगोलाकार बाल्स फिट रहते हैं । इसका प्रयोग गोले की माप लेने के लिए किया जाता है ।
19. स्टिक माइक्रोमीटर ( Stick Micrometer ) -
यह एक स्पेशल डिजाइन किया हुआ माइक्रोमीटर है जिसका प्रयोग लंबे इनटर्नल साइजों को मापने के लिये किया जाता है । इसमें 150 मि.मी. या 300 मि.मी. की माइक्रोमीटर यूनिट होती है जिसके साथ गोल किए हुए टर्मिनल फेसिस होते हैं तथा अधिकतम आवश्यक लंबाई मापने के लिए सिरीज में एक्टेंशन राडें आती हैं ।
20. रोलिंग मिल माइक्रोमीटर ( Rolling Mill Micrometer ) -
यह एक विशेष डिजाइन किया हुआ माइक्रोमीटर है जो कि आउटसाइड माइक्रोमीटर जैसा होता है । परन्तु अंतर इतना होता है कि इसका फ्रेम अधिक गहराई वाला होता है । इसका प्रयोग रेंजों से गहराई में शीटों की थिकनैस को माप के लिए किया जाता है ।