इस Welding के अन्तर्गत ITI NCVT NIMI PATTERN Fitter Trade के Basic Fitting से MCQ Chapter Wise Questions and Answers का अभ्यास (Practice) कारेगे ।
01.. What is the angle to be maintained in the blow pipe and filler rod in the left ward welding technic? | बाएं वार्ड वेल्डिंग टेक्निक में ब्लो पाइप और फिलर रोड में. ....... एंगल मैन्टैन्ड किया जाता है?
A 60° & 30° | 60 और 30
02. Which factor determine the current setting during welding? | वेल्डिंग के दौरान करंट की सेटिंग कौन सा कारक निर्धारित करता है?
D Diameter of electrode | इलेक्ट्रोड का व्यास
03. What is the OCV for welding in step-down transformer which reduces the main supply voltage (220 or 440 volts ) ? | स्टेप-डाउन ट्रांसफार्मर में वेल्डिंग के लिए OCV क्या है जो मुख्य आपूर्ति वोल्टेज (220 या 440 वोल्ट) को कम करता है?
A 40 and 100 volt | 40 और 100 वोल्ट
04 Which is the welding machine designed to supply both A.C and D.C current for welding ferrous and non-ferrous metals using all types of electrode? | कौन सी वेल्डिंग मशीन जो सभी प्रकार के इलेक्ट्रोड का उपयोग करके लौह और अलौह धातुओं की वेल्डिंग के लिए A. C और D.C दोनों की आपूर्ति करने के लिए डिज़ाइन की गई है?
A Rectifier set रेक्टिफायर सेट
05. Name the safety operation carried out in welding plant shown in the figure? | आकृति में दिखाए गए वेल्डिंग प्लांट में किए गए सुरक्षा संचालन का नाम बताइए?
D Exhaust duct capture fuses and gases | निकास वाहिनी फ़्यूज़ और गैसों को पकड़ती है
A Safety plug | सुरक्षा प्लग
07. What is the name of distortion occurs in the weld direction? | वेल्ड दिशा में उत्पन होने वाली विकृति का क्या नाम है?
C Longitudinal distortion | लान्जिटूडनल विकृति
08. What is the name of the the metal edge an angle during welding and cutting operations? | वेल्डिंग और कटिंग ऑपरेशन के दौरान कोण में धातु के किनारे का नाम क्या है?
C Bevel | बेवल
A Under cut | अंडर कट
10. Why the cylinder keys are not removed from the cylinder while welding? | वेल्डिंग करते समय सिलेंडर की चाबियों को सिलेंडर से क्यों नहीं हटाया जाता है?
D To close quickly in case of fire | आग के मामले में जल्दी से बंद करने के लिए