( Work Study )
1. The rate at which the entire organization 1 . generates money through sales for a product or serice is- / वह दर , जिस पर पूरा संगठन किसी उत्पाद या सेवा की बिक्री के माध्यम से धन अर्जित करता है , .............. कहलाती है ।
( a ) Takt time / टैक्ट टाइम
( b ) Operating expense / परिचालन व्यय
( c ) Throughput / प्रवाह क्षमता E
( d ) Inventory / सूची
Ans : ( c ) वह दर , जिस पर पूरा संगठन किसी उत्पाद या सेवा की में विक्री के माध्यम से धन अर्जित करता है प्रवाह क्षमता कहलाती है ।
2 . Which of the following Japanese terms in 5S | methodology represents the meaning of shine ? 5S प्रणाली में इनमें से कौन सा जापानी शब्द चमक को निरूपित करता है ?
( a ) Shitsuke / शीतसुके
( b ) Seiso / सीसो
( c ) Seiton / सीटन
( d ) Seiri / सीरी
Ans : ( b ) 5'S ' अभिधारणा ( concept ) एक जापानी शब्दों का समाकलन है । इसके अंतर्गत मैनेजमेंट तथा कर्मचारी के सहयोग द्वारा कार्यस्थल , मशीन , उपकरण आदि का उचित रख - रखाव तथा सुरक्षित रहकर कार्य किया जाता है ।
1.Seiri छटाई Sorting
2.Seiton सुव्यवस्था Set in order3.Seiso स्वच्छता Sine
4.Sicketsu मानकीकरण Standardise
5.Shitsuke अनुशासन Sustain
3 . In queuing theory , the ratio of the mean arrival rate and the mean service rate is called the पंक्ति सिद्धांत ( queuing theory ) में , माध्य आगम दर ( mean arrival rate ) और माध्य सेवा दर ( mear service rate ) के अनुपात को क्या कहा जाता है ?
( a ) Work factor / aire quich
( b ) Utilization factor / उपभोग गुणक
( c ) Slack constant / स्लैक स्थिरांक
( d ) Productivity rate / उत्पादकता
Ans . ( b ) : पंक्ति सिद्धांत ( queuing theory ) वहाँ लागू होता है , जहाँ पंक्तियों में काम होता है , जैसे - बैंक में पंक्ति लगना , टिकटों में पंक्ति लगना , एसेम्बली में कोई सामान एक क्रम में आ रहे हो आदि । इसमें कितना समय लग रहा , कितने व्यक्ति या सामान पंक्ति में है , की गणितीय गणना की जाती है । इसमें देखा जाता है कि कोई व्यक्ति या सामान कितने समय में आ रहा , कितने देर पंक्ति में रहा , कब बाहर गया आदि की गणितीय गणना की जाती है ।
इस सिद्धान्त में, उपभोग गुणक = माध्य आगमन दर / माध्य सेवा दर
4 . Seiketsu , a Japanese term of 5S meth fologies , represents the method to- / 5S
बप्रणाली ( methodologies ) के लिए प्रयुक्त जाप शब्द Seiketsu .................. की विधि को पित करता है ।
( a ) Straighten / स्ट्राइटेन
( b ) Standardize / स्टैंडर्डाइज
( c ) Sustain / सस्टेन
( d ) Sort / सॉर्ट
Ans . ( b ) : 5'S ' अभिधारणा एक जापानी शब्दों का समाकलन है । इसके अन्तर्गत मैनेजमेन्ट तथा कर्मचारी के सहयोग द्वारा कार्यस्थल , मशीन , उपकरण आदि का उचित रख - रखाव तथा सुरक्षित रहकर कार्य किया जाता है । 5'S ' अभिधारणा का अर्थ निम्न है
1. Seiri- → sort ( छंटनी )
2. Seition → set in order ( क्रम निर्धारण )
3. Seiso → shine ( चमकाना )
4. Seiketsu → standardise ( मानकीकरण )
5. Shitsuke → sustain ( कायम रखना )
5 . In workplace , the term Scaffolding hazard is related to कार्यस्थल में , पद मचान खतरे से संबंधित है
( a ) inadequate ventilation / अपर्याप्त वेंटिलेशन
( b ) fall from height / ऊंचाई से गिरा
( c ) obstruction in passage way / मार्ग में बाधा
( d ) overcrowded / भीड़
Ans . ( b ) : निर्माण में आधे से अधिक मचान दुर्घटनाए करती है और यहाँ तक कि इनमें से कई मौते भी होती है । मचान का उपयोग ऊंचाई से गिरने से बचाने के लिए किया जाता है । जब भी काम जमीन से नहीं किया जाता है तो हमेशा उपयुक्त और पर्याप्त मचान उपयोग में लाया जाना चाहिए । इसके लिए हमें मंच , गैंगवे , सीढ़ी या किसी अन्य उपकरण जो मचान का हिस्सा होता है , का उपयोग करना चाहिए ।
An accident with very less damage is called ( बहुत कम नुकसान वाले दुर्घटना को कहा जाता है An
( a ) Near accident / दुर्घटना के पास
( b ) Trivial / तुच्छ
( c ) Fatal / घातक दिय
( d ) Minor accident / मामूली दुर्घटना ली
Ans . ( d ) : बहुत कम नुकसान वाले दुर्घटना मामूली दुर्घटना के | 10 अन्तर्गत आता है । आमतौर पर इसमें शारीरिक चोट नही लगती है ।
7 . SIMO charts are used in : SIMO चार्टी का प्रयोग किया जाता है :
( a ) Method study / अध्ययन पद्धति में
( b ) Micro motion study / सूक्ष्म मोशन अध्ययन में
( c ) Process analysis / प्रक्रिया विश्लेषण में
( d ) Time study / काल अध्ययन में
Ans . ( b ) SIMO are ( Simultaneous Motion Cycle ) ft चार्ट का प्रयोग सूक्ष्म गति ( Micro Motion ) अध्ययन में किया जाता है । - यह चार्ट बाए हॉथ और दाये हॉथ विश्लेषण शीट के लिये दोनों हाथों की भागीदारी की डिग्री के बारे में सूचित करता है । विश्लेषण शीट पर दर्ज प्रत्येक प्राब्लिग के समय चार्ट के माध्यम से स्केल करने के लिये दिखाया जा सकता है । या तो सिमो चार्ट स्वतन्त्र रूप में तैयार किया जा सकता है या चार्ट विश्लेषण पत्र पर उपलब्ध डेटा से बनाया जा सकता है ।
8 . The total float on the critical path in CPM सीपीएम में क्रिटिकल पाथ पर कुल फ्लोट है
( a ) negative / नकारात्मक
( b ) positive fraction / सकारात्मक भिनन
( c ) positive / सकारात्मक
( d ) zero / शून्य
Ans . ( d ) : CPM में क्रिटिकल पाथ पर कुल फ्लोट शून्य होता है । CPM एक समय का अनुमान है । CPM का प्रयोग संक्रियाओं के सबसे तर्क संगत क्रम का प्लानिंग तथा बड़े प्रोजेक्ट के लिए अच्छा होता है । यह एक नेटवर्क का क्रान्तिक पथ है , जो परियोजना सम्पन्न हेतु न्यूनतम आवश्यक समय को बताता है ।
9 . Name the graphic symbol for operation method . / ... ऑपरेशन विधि के लिए ग्राफिक प्रतीक का नाम दें ।
( a ) operated mechanical components यांत्रिक घटकों द्वारा संचालित
( b ) operated by electromagnctic force विद्युत चुम्बकीय बल द्वारा संचालित
( c ) operated by pilot / पायलट द्वारा संचालित
( d ) operating mammally with lever लीवर के साथ मानव चलित रूप से कार्यरत
Ans . ( d ) : के लिए प्रयुक्त 3. S दिया गया चिन्ह यह प्रदर्शित करता है कि किया गया आपरेशन लीवर के साथ हस्तचलित है ।
10 . . In motion study the symbol ois used for गति अध्ययन में प्रतीक .............. करते हैं ।
( a ) Delay / facia
( b ) Storage / संचय
( c ) Inspection / निरीक्षण
( d ) Operation / प्रचालन I
Ans : ( c ) Inspection / निरीक्षण
11.Usualls ........... is the initial stage of a component manufacturing./ पुर्जे उत्पादन लिए अकमर ...... आरंभिक चरण होता है
( a ) Design / डिजाइन
( b ) Conception / अवधारणा ( O Material sclection / सामग्री चयन
( d ) Testing / परीक्षण
Ans : ( b ) पुजे उत्पादन के लिए सामान्यतौर पर अवधारणा आरंभिक चरण होता है ।
12 . Basic tool in work study is : कार्य- अध्ययन का बुनियादी औजार है
( a ) Stop watch / स्टॉप वाच
( b ) Shoplan out / शॉप ले - आउट
( c ) Process chart / प्रोसेस चार्ट
( d ) Planning char1 / प्लानिंग चार्ट
Ans : ( a ) कार्य अध्ययन में मौलिक औजार ( Basic tool ) स्टाप वाच होता है । किसी जॉब को करने में कर्मचारी के द्वारा लिया गया समय , समय अध्ययन कहलाता है । कर्मचारी के विशेष motion का अध्ययन गति विश्लेषण में किया
13 . Standard time is defined as मानक समय
परिभाषित किया जाता है
( a ) Normal time + allowance सामान्य समय + एलाउन्स
b ) Normal time + idle time सामान्य समय + रिक्त समय
( c ) Normal time + idle time + allownace सामान्य समय + रिक्त समय + एलाउन्स
( d ) None of these / उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans . ( a ) मानक समय = सामान्य समय + एलाउन्स
नार्मल समय = नोट किया हुआ समय x रेटिंग फैक्टर
14.Work study is mainly aimed at कार्य अध्ययन मुख्यतः केन्द्रित है
( a ) determining the most efficient method of performing a job कार्य करने की सबसे दक्ष विधि निर्धारण ।
( b ) estimating the minimum time of completion of job कार्य पूरा करने का सबसे कम समय ज्ञात करना ।
( ( c ) developing the standard method and standard time forajob / कार्य का मानक समय एवं मानक विधि विकसित करना ।
( d ) economizing the motions involved on the part of the work while performing a job
कार्य सम्पन्न करने के दौरान घटकों की गति को मितव्ययी बनाना ।
Ans : c ) कार्य अध्ययन का मुख्य उद्देश्य कार्य का मानक समय एवं मानक विधि को विकसित करना है ।
15 . Which of the following is the principles of material handling ? ट निम्न में से कौन - सा पदार्थ संचालन का सिद्धांत है ?
( a ) Keep all handling minimum सभी संचालन को अल्पतम रखना M
( b ) Select only efficient handling equipment केवल दक्ष परिचालनी उपकरण को चुनना
( c ) Move the heaviest weight to the least distance सबसे भारी भार कम से कम दूरी तक ले जाना
( d ) All of these / ये सभी
Ans : ( d ) पदार्थ हस्तान्तरण के सिद्धान्त
( 1 ) इसमें पर्याप्त दूरी सुनिश्चित होनी चाहिए ।
( 2 ) सभी हस्तानान्तरण कार्य को कम रखना चाहिए ।
( 3 ) केवल दक्ष हस्तानान्तरण उपकरण उपयोग किया जाना चाहिए ।
( 4 ) गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए खराब पदार्थ की कमी करने की व्यवस्था होनी चाहिए ।
( 5 ) मारी वस्तुओं को कम दूरी पर रखना चाहिए ।
( 6 ) समय व उपकरण का सही उपयोग होना चाहिए ।